आज हमारे बिहार के विकाश पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ, माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी जी और साथ में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद सहनवाज हुसैन जी से सीएम आवास में मिलना हुआ । क्यो है ? इतने लोकप्रिय आज पता चला है । तीन बार चाय के लिए मुझे पूछे, बखोरापुर के हॉस्पिटल के बारे में पूछे , इतने सॉफ्ट की क्या कहें । एक गरजियाँन की तरह मिले । सत्र के बाद मेरे एथनॉल प्लांट का उद्घाटन नहीं हुआ था (बड़े भाई के निधन के चलते ) उद्घाटन और तीन प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे । । बोले कोई दिक्कत हो बेझिझक आना । बहुत ही संस्कारी बाबूजी की तरह । काफ़ी समय दिए । सच में दिल ख़ुश हुआ मिल कर ।
