Australia vs Pakistan 2nd test match दुसरे टेस्ट मैच मे पाकिस्तान को करना पड़ा हार का सामना

Photo of author

By tazanewsupdate.com

Australia vs Pakistan 2nd test match दुसरे टेस्ट मैच मे पाकिस्तान को करना पड़ा हार का सामना। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा चौथे दिन की शुरुआत मे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 187 रन से आगे खेलेना शुरू की क्रीज़ पर खड़े अलेक्स केरी ने 16 रन से आगे खेलेना शुरू किया ओर 101 बोलो का सामना करते हुए बेहतरीन 53 रन की पारी खेली चौथे दिन का खेल शुरू होंे के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने धीरे धीरे केलेन शुरू किया ओर चौथे दिन 209 रन पर अपना 7 वा विकेट खो दिया उसके बाद कप्तान पेट ने 16 रन ओर लयोन ने 11 रन की पारी खेली ओर ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 250 रन के पर पहुचाया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी मे 262 रन पर अपने सारे बविककेत खो दिए। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाइन शा अफरीदी ने ओर मीर हमज़ा ने 4-4 विकेट अपने नाम किये जमाल को भी 2 विकेट मिले ऑस्ट्रेलिया की दुसरी पारी मे सतिवे स्मिथ ने 50 रन मार्श ने 96 ओर अलेक्स केरी ने बेहतरीन परिया खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी मे 316 रन की मजबूत पकड़ बना ली।

दुसरे टेस्ट मैच मे पाकिस्तान को करना पड़ा हार का सामना

पाकिस्तान ने अपनी दुसएरी पारी की शुरुआत की ओर ऑस्ट्रेलिया के दिए 316 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत तो की पर कुछ ज्यादा कर ना सकी ओर 237 रन पर अपने सारे विकेट खो कर मैच हार गई ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट ने शानदार गेंदबाजी की ओर 5 विकेट अपने नाम किये ओर स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की ओर 4 विकेट अपने नाम किये

दूसरी पारी मे बेटिंग करने आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत ज्यादा अछी नहीं हुई ओर 8 रन के स्कोर पे अपना पहला विकेट गवा दिया अब्दुलह शाफ़िक मात्र 4 रन बना कर आउट हो गए उसके बाद 49 रन पर इमाम उल हक के रूम मे दूसरा झटका लगा फिर कप्तान शान मसूद ने ओर बाबर आजम ने पारी को आगे बड़ाया ओर टीम का स्कोर 100 के पर पहुचाय पाकिस्तान का तीसरा झटका 110 रन पर क्षण मसूद के आउट होने पे लगा जब वो 71 गेंदों मे 60 रन की शानदार पारी खेल कर पेट का शिकार बने उसके बाद शकील ओर बाबर ने 36 रन की सझेदारी की ओर पाकिस्तान का 4 विकेट बाबर के रूप मे 146 रन पर लगा बाबर ने 41 रन की पारी खेली उसके बाद फिर से अगला झटका जल्द ही लगे गया ओर शकील भी चलते बने 24 रन के स्कोर पे फिर मेदान मे आई मोहम्मद रिज़्वान जिन्होंने सलमान के साथ मिल के 57 रन की साझेदारी की ओर टीम को जीत की ओर अग्रसर कीया पर कुछ हो ना पाया 35 रन की पारी खेल के वो भी चलते बने फिर क्या एक के बाद एक विकेट ओर पाकिस्तान की पूरी टीम 237 रन पर बिखर गई सलमान ने 50 रन की पारी खेली। पर वो भी काम ना आई ओर ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से विजय प्राप्त की ओर पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीत अपने नाम की।

Australia captain Pat Cummins best bowling figure

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मे शानदार बॉलिंग की ओर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मे दोनों पारियों मे 5-5 विकेट अपने नाम किये ओर कुल मिल के 10 विकेट दोनों पारियों मे प्राप्त किये ओर दूसरे टेस्ट मैच को जीतने मे अहम योगदान दिया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11


इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. सरफराज अहमद, खुर्रम शहजाद, फहीम अशरफ को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह मोहम्मद रिजवान, हसन अली और मीर हमजा ने प्लेइंग-11 में एंट्री की. इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुश, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट में), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सईद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।

2nd टेस्ट मैच first day update

2nd टेस्ट मैच second day update

2nd टेस्ट मैच third day update

Leave a Comment