WPL2024 RCBW ने UPW को धूल चटा के हासिल की तीसरी जीत

Photo of author

By tazanewsupdate.com

WPL2024 RCBW ने UPW को धूल चटा के हासिल की तीसरी जीत, RCBW टीम का खिलाड़ियों ने UPW को 23 रन से हराया। WPL2024 के 11 वे मैच मे यूपी की टीम ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फसेल लिया जो की बहुत गलत साबित हुआ स्मृति मंधाना की टीम ने wpl 024 मे 198 रन का इसे टूर्नामेंट का विशाल स्कोर बनाया। RCBW की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर मे 3 विकेट खो केर 198 रन बनाए जिसमे टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने 50 बोलो मे 80 रन की शानदार पारी खेली ओर उसके साथ साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार ऑलराउंडर पेरी ने भी शानदार 37 बोलो मे 58 रन की पारी खेली ओर upw की टीम के बोलर्स की बहुत पिटाई की।

198 रन का पीछा करने उतरी UPW की शुरुआत बहुत याची हुई ओर मात्र 5 ओवर मे 50 रन बना डाले पर उसके बाद धीरे धीरे विकेट गिरने का सिलसील चालू हुआ जो रुके नहीं पाया ओर UPW की टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा UPW की तरफ से हेली ने 38 बोलो मे 55 रन की शानदार पारी खेली ओर उसके साथ साथ दीप्ति शर्मा ओर खेमनर ने 31 रन की पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला पाई। RCBW की तरफ से सोफी, मोलिनेऊक्स, वरहन ओर शोबना ने 2-2 विकेट हासिल किये। UPW स्टार बलेबाज़ अथापटु ओर हैरिस इस मैच मे फ्लॉप रही।

RCBW ने टॉस हारने के बाद मिले बेटिंग के न्योते को बखूबी निभाया जब RCBW ने 6 ओवर मे 57 रन बना डाले 1 विकेट के नुकसान पे। RCBW की टीम ने 15 से 20 ओवर मे बहुत रन बटोरे ओर आखिरी की 30 बोलो मे 69 रन बनाए जिसमे रिचा घोष ने 10 बोलो मे 2 चोके ओर 1 छके की मदद से 21 रन की ताबड़तोड़ बेटिंग की जिसकी वजह से 198 रन का लक्षय बना पाई।

स्मृति मंधाना ओर पेरी ने मारा अध्रशतक

RCBW की स्टार बलेबाज़ स्मृति मंधाना ने 50 बोलो मे 80 रन की शानदार बलेबाज़ी की ओर इसे टूरनामेट मे दूसरा अधरक्षतक लगाया ओर इसेके साथ साथ पेरी ने भी मंधाना का साथ निभाया ओर 37 बोलो मे 55 रन की पारी खेली।

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11: एलिसा हेली (कप्तान और विकेट कीपर), किरण नवगिरे, चमारी अट्टापट्टू, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वर गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सर्वानि


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सबभिनेनि मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेट कीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर, सोभाना आशा, रेणुका सिंह

Leave a Comment